शिमला में महिला जेई ने एक्सईएन पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने का आरोप, मामला दर्ज
शिमला-10 फरवरी. राजधानी शिमला में एक ही विभाग में काम करने वाले महिला अधिकारी अपने सीनियर पर अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक लोक निर्माण विभाग के हार्टिकल्चर विंग में तैनात एक महिला जेई ने अपने ही विभाग के एक्सईएन के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस थाना चिड़गांव में एक्सईएन के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।दोनों शिमला में तैनात बताए जा रहे हैं।
पुलिस को शिकायत में महिला जेई ने आरोप लगाया कि विभाग के एक्सईएन के अपने आधिकारिक दौरे के दौरान रात में जब रोहडू उपमंडल के मांदली में वन विभाग के विश्राम गृह में ठहरे तो रात को खाने के बाद एक्सईएन ने अश्लील हरकतें शुरू कर दीं।विरोध करने पर व्हाट्सएप पर संदेश भेजे और रात के समय में उसे कॉल करके तंग करता रहा। महिला ने अधिकारी के व्यवहार से तंग आकर चिड़गांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की है। डीएसपी चमन लाल ने कहा पुलिस ने गुरुवार को महिला जेई की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।