उपायुक्त ने की बीमा योजनाओं के प्रचार अभियान की समीक्षा
शिमला, 29 अप्रैल।
उपायुक्त आदित्य नेगी ने आज जिला स्तरीय विशेष सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही दो प्रमुख बीमा योजनाओं पीएमएसबीवाई व पीएमजेबीवाई के प्रचार अभियान की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पूर्ण बीमित समाज के सपने को साकार करने और इस लक्ष्य को प्राप्त करने करने के लिए 01 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक विशेष अभियान चलाया गया है। इसके तहत पंचायत स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि प्रत्येक पात्र नागरिक को बीमा सुविधा का लाभ मिल सके।
उपायुक्त ने बैंकों को इस अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए तथा साथ ही जिला अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे इस जन अभियान में भाग लेने के लिए लोगों को जागरूक व प्रोत्साहित करें तथा लोगों को इन सुविधाओं से जोड़ने में बैंक का पूर्ण सहयोग करें।
जिला अग्रणी प्रबंधक श्रीमती भीमा दत्ता ने इन योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 18 से 70 वर्ष तक आयु वर्ग के लोग मात्र 20 रुपए में 2 लाख का दुर्घटना बीमा लेने के पात्र हैं तथा 18 से 50 वर्ष तक 436 रुपए वार्षिक प्रीमियम में 2 लाख का जीवन बीमा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत किया जाता है| उन्होने बताया कि बीमा प्रीमियम आवेदक के बैंक खाते से स्वत: कट जाता है। पॉलिसी लेते समय ही संबंधित व्यक्ति के बैंक खाते से इन योजनाओं को लिंक किया जाता है। इस दौरान विभिन्न बैंकों सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।