उप शिक्षा निदेशक (प्रारम्भिक) शिमला के कार्यालय को सील करने पर राजकीय भाषायी अध्यापक संघ की जिला इकाई ने जताई आपत्ति
रेलवे बोर्ड की इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग का कार्य हो रहा है बाधित
शिमला। राजकीय भाषायी अध्यापक संघ की जिला शिमला ईकाई के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार महासचिव पूर्ण चंद शर्मा और जिला के तमाम अधिकारियों ने रेलवे विभाग द्वारा जिला उप शिक्षा निदेशक प्रारम्भिक जिला शिमला के कार्यालय को सील करने पर रोष व्यक्त किया है।संघ ने इस संदर्भ में हिमाचल प्रदेश सरकार से हस्तक्षेप की मांग करते हुए यह निर्णय भी लिया है कि अगर एक सप्ताह के भीतर इस कार्यालय को नहीं खोला गया तो संघ की राज्य कार्यकारिणी के साथ मिलकर राज्य स्तर पर इसका विरोध किया जाएगा।
उधर संघ के संस्थापक नरेन्द्र कुमार शर्मा व जिला शिमला से संबंध रखने वाले संघ के राज्य महासचिव अर्जुन सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया करने हुए इस एकतरफा कार्रवाई पर न्यायालय जाने की बात कही है।
संघ के संस्थापक और महासचिव ने जारी संयुक्त वक्तव्य में यह कहा है कि इस संदर्भ में जल्द अधिवक्ता से बात कर न्यायिक लड़ाई को लड़ने की बात भी कही।
पांच दशक से चल रहे इस कार्यालय को इस तरीके से एकतरफा कार्रवाई पर न्यायिक विकल्प पर विचार विमर्श करते हुए उप निदेशक व कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि संघ यथासंभव न्यायिक लड़ाई के लिए विभाग के साथ है।